2024-08-08 18:31:02
गुडग़ांव : विशाखापत्तनम के राजीव गांधी पोर्ट इंडोर स्टेडियम में आंध्रप्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 3 दिवसीय 7वीं शनल कैडेट पूमसे ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में गुरुग्राम की मन्नत मलिक ने बेहतर प्रदश्रन करते हुए बालिका वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। आयोजकों ने मन्नत मलिक को प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। कोच का कहना है कि इस प्रतियोगिता में मन्नत ने शुरु से ही बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें प्रतियोगिता में आगे बढऩे का अवसर मिलता रहा। उसकी इस उपलब्धि से उनके परिजन काफी उत्साहित हैं।