2025-08-03 19:39:15
म्सूरी के लक्ष्मणपूरी क्षेत्र में बंद पड़े गुरु राम राय स्कूल की छत को देहरादून से आए लोगों ने बारिश के बीच उखाड़ दिया। इससे स्कूल के नीचे रह रहे 6 गरीब परिवारों के घरों में पानी घुस गया और लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। वही लक्ष्मणपूरी क्षेत्र में गुरु राम राय ट्रस्ट की भूमि पर बसे अन्य 14 परिवारों के साथ 6 परिवारों को पूर्व में मकानों को खाली करने का नोटिस दिया गया है जो कोर्ट में विचारधीन है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे 80 साल से यहां रह रहे हैं और नियमित किराया भी दे रहे हैं, फिर भी उन्हें जबरन हटाया जा रहा है। उनका कहना है कि मामला अभी न्यायालय में लंबित है, इसके बावजूद तोड़फोड़ की जा रही है। लोगों ने कहा कि पूर्व महंत ने कभी परेशान नहीं किया, लेकिन नए महंत देवेन्द्र दास के आने के बाद बेदखली और दबाव बढ़ गया है। पहले स्कूल बंद किया गया, अब मकान खाली कराए जाने को लेकर शंडयत्र किया जा रहा है। बारिष के बीच उनके कमरों के उपर स्कूल की छत को उखाड दिया गया है जिससे उनके कमरो में पानी जा रहा है। कमरों में रखा समान खराब हो रहा है। प्रभावित परिवारों ने गुरु राम राय दरबार के वर्तमान महंत से सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि एक संत का काम लोगों को उजाड़ना नहीं, बल्कि उन्हें बसाना होता है और अगर आज गुरु राम राय होते, तो क्या वे अपने अनुयायियों को इस तरह की हालत में देखना पसंद करते। अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक मामला कोर्ट में है, किसी भी तरह की तोड़फोड़ या बेदखली पर रोक लगाई जाए और मौजूदा हालात की निष्पक्ष जांच कराई जाए। पीडित लोगों ने गुरु राम राय दरबार के महंत देवेन्द्र दास से अपील की है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए। बाइट पीडित जगत सिंह रौथाण