2025-07-17 14:14:31
हापुड़ :- थाना हापुड देहात पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के सफेद धातु के आभूषण, एलईडी टीवी, मोटर साइकिल एवं अवैध चाकू बरामद किया गया है। हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की अपराध रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 204/2025 धारा 305ए बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त नकुल पुत्र अमरीश उर्फ डब्बल निवासी ग्राम तलहेटा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को आशियाना कॉलोनी अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी के सफेद धातु के आभूषण, एलईडी टीवी, मोटर साइकिल एवं अवैध चाकू बरामद हुआ है आरोपी शातिर चोर को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।