2025-04-03 22:37:34
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के आगमन को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय और पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का दिनांक 04.04. 2025 दिन शुक्रवार को जिला स्कूल हजारीबाग स्थित मैदान में पार्टी स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने, ट्रैफिक व्यवस्था क्लियर कर रखने, पेयजल की व्यवस्था करने, अग्निशामक को अलर्ट रहने, कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों व उनके वाहनों के पड़ाव को आदि को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, सहित कई पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।