हजारीबाग खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न – अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश

उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में
News

2025-09-24 18:29:53

उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन एवं उसके विरुद्ध संचालित अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले के विभिन्न चेक पोस्टों की स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें सतत एवं प्रभावी बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सदर एवं बरही अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को प्रत्येक माह खनन टास्क फोर्स की बैठक कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अगस्त 2025 में अवैध खनन के विरुद्ध कुल 22 कार्रवाई की गई है। खनन कार्यालय द्वारा 07 मामलों में कार्रवाई करते हुए 10 वाहन जब्त किए गए, जिनसे 0.30 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। सभी वाहन बालू लदे हुए थे और संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पश्चिमी वन प्रमंडल, हजारीबाग द्वारा 04 वाद दर्ज किए गए हैं, जिनमें 10 अभियुक्तों को नामजद किया गया है। वन्य प्राणी प्रमंडल द्वारा 01 वाहन जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा 04 मामलों में कार्रवाई की गई तथा 04 क्रशरों की जांच की गई है। जिला परिवहन विभाग ने अवैध परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर ₹1,37,000 का दंड वसूला तथा 58 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए। केरेडारी अंचल में 01 वाहन जप्त, 01 प्राथमिकी दर्ज। चौपारण अंचल में 02 वाहन जप्त। बरही अंचल में 04 वाहन जप्त, 01 प्राथमिकी दर्ज। बड़कागांव अंचल में 04 वाहन जप्त, 03 प्राथमिकी दर्ज। उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध खनन के विरुद्ध नियमित छापेमारी करें और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में डीएफओ पूर्वी वन प्रमंडल श्री उज्ज्वल प्रकाश, वन्य प्राणी प्रमंडल हजारीबाग के श्री सूरज कुमार, बरही एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, जिला खनन प

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion