2023-12-23 14:03:01
नई दिल्ली : मात्र कुछ दिनों मे दवा लेने के चमत्कारिक फायदे से ही हार्ट की बाईपास सर्जरी रुकी :डॉ सुनील कुमार बोकोलिया। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति से तीन बार सम्मानित, कई विश्व रिकॉर्ड धारक, आनेको बार के गोल्डमेडलिस्ट दिल्ली के डॉ. बोकोलिया ने सरकारी नौकरी करने के साथ साथ उन सभी लोगों को अचंभित करने वाला इलाज किया है जो उनके इलाज करने की पद्धति से पूरे तरीके से सहमति नहीं जताते हैं, जो इलाज किसी भी बड़े निजी अस्पताल में लाखों रूपए से कम का नहीं होता है, जो आम इंसान की पहुंच से बाहर होता है उसे वह इतने कम पैसों में ठीक कर देते हैं जिसका की खुद मरीज और उसके घर वालों को यकीन नहीं होता, आज की तारीख में डॉक्टर सुनील किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है,
उनकी दवा लेने भारत देश के हर राज्य से हर तरह के मरीज आते हैं और ठीक हो कर ही जाते हैं और जो उनकी दवा खाकर ठीक हो जाता है वह अन्य लोगों को उनके पास भेज कर उनका भी भला करवाते हैं अपने साथ-साथ, डॉ सुनील का यह भी दावा है कि किसी भी मरीज को पूरे शरीर में किसी प्रकार का कोई भी ऑपरेशन बोल दिया गया हो वह उसे बगैर ऑपरेशन के ही ठीक करके दिखा देंगे और उन्होंने ऐसे कई अनगिनत मरीजों को ठीक भी किया है।हाल ही में दिल्ली के एक मरीज जो अपने आपको कई अस्पतालों में दिखा कर हर जगह से निराश हो चुके थे, मरीज को हार्ट में ब्लॉकेज थी और मरीज को डाक्टरो ने बाईपास सर्जरी के लिए बोल दिया था कि जल्दी से जल्दी बाईपास करवा लो वरना कुछ भी गलत हो सकता है परन्तु मरीज आर्थिक रूप से मजबूत नही थे वो बाईपास ही क्या वो इलाज करवाने के हालत में भी नही थे।जिन लोगों का हार्ट ब्लॉकेज 80% थी वह अपनी परेशानी लेकर डॉ. बोकोलिया के पास गये,
डॉ. बोकोलिया ने मरीज को दवा दी और दवा लेने का तरीका बताया मरीज के घरवालों ने दवा ठीक से दी और चार दिन से पहले मरीज को खुद में फर्क नजर आने लगा मरीज ने कहा मुझे बहुत ही चमत्कारिक फायदे हुए।जब उन्होंने echo रिपोर्ट करवाई तो रिपोर्ट बहुत ही बढ़िया और चौंकाने वाली थी, उन्होंने अपनी तसल्ली के लिए अपनी रिपोर्ट कई अन्य डॉक्टरो को दिखाई तो डॉ. ने उन्हे कहा आप अब ठीक है।मरीज वह उनके परिजन ने खुद आकर डॉ. बोकोलिया का दिल से धन्यवाद किया और कहा की अब उनकी बाईपास सर्जरी नही होगी, ना ही स्टंट डलेगा।