2025-07-17 13:37:46
बहजोई/संभल। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से गुजर रही तेज रफ्तार बस ने कार में साइड से टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार पिता पुत्र घायल हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार विकास उम्र 36 वर्षीय अपने पिता मोहरपाल सिंह 65 वर्षीय थाना उगेती जनपद बदायूं कार में सवार होकर अपनी दवा लेने के लिए जा रहे थे। जब वह बहजोई कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे तो तेज रफ्तार बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों पिता पुत्र घायल हो गए। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को बहजोई चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां दोनों का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने बस को अपनी कस्टडी में ले लिया है।