Himachal बड़े हादसे में बदला मजाक, नहर में डूबे 2 दोस्त, NDRF की टीम तलाश में जुटी

मंडी जिला के बग्गी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार बीबीएमबी नहर में 2 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।
News

2025-07-27 00:24:38

बग्गी/मंडी : मंडी जिला के बग्गी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार बीबीएमबी नहर में 2 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात उस समय हुई जब तीन दाेस्त नहर किनारे बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे और एक ने मजाक में नहर में छलांग लगाने की बात कह दी, लेकिन यह मजाक एक भयंकर हकीकत में तब्दील हो जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे आशीष गौतम (36) निवासी बिलासपुर, सुधीर शर्मा निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर और हरद्वीप सिंह निवासी लोहारा शादी की सालगिरह की पार्टी करने बग्गी क्षेत्र में नहर किनारे पहुंचे थे। इसी दैरान सुधीर ने मजाक में कहा कि वह परेशान है और नहर में छलांग लगा देगा। मित्रों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में वह पैरापिट से नीचे उतरने लगा। नहर किनारे बारिश के कारण कीचड़ और फिसलन बनी हुई थी। जैसे ही सुधीर पैर नीचे रखकर नहर की ओर बढ़ा ताे उसका पैर फिसल गया और वह सीधे पानी में जा गिरा। यह देख आशीष गौतम घबरा गया और अपने दोस्त को बचाने के लिए तुरंत नहर में कूद गया। आशीष ने सुधीर को पकड़ भी लिया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों एक-दूसरे को संभाल नहीं पाए और कुछ ही क्षणों में डूब गए। हरद्वीप सिंह जाे नहर किनारे खड़ा था, यह सब देख कर चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन रात का समय होने के कारण आसपास कोई सुन नहीं पाया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए हरद्वीप ने तुरंत धनोटू पुलिस थाने को सूचना दी। पुलिस की टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण रात को कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion