मीट से भरी गाड़ी हिन्दू संगठनों ने पकड़ी

मीट से भरी गाड़ी को लेकर हिन्दू संगठन का सड़क पर जमावड़ा
News

2025-03-23 17:00:14

बिजनौर।मीट से भरी‌‌ गाड़ियों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने खाद्य अधिकारियों पर दो गाड़ियां अवैध रूप से निकलवाने का आरोप लगाया, जबकि तीसरी गाड़ी और उसके चालक समेत दो लोगों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। मामला बिजनौर मेरठ रोड पर पेट्रोल पंप के सामने का है।जहां शनिवार की सवेरे कैराना फैक्ट्री से बिजनौर आ रही मीट की भरी 3 मैक्स पिकअप गाड़ियों को मंडावर चौराहे पर खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी अनुपम यादव ने रोक लिया तथा उनकी चेकिंग की , आरोप है कि मीट की दो गाड़ियों को फील गुड कर छोड़ दिया गया। इसकी सूचना हिंदू संगठनों के लोग एवं भाजपा को लगने पर मौके पर पहुंच गए तथा गाड़ियों को छोड़ने का हंगामा काटा।खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी का घेराव करके उसकी गाड़ी के सामने ही बैठ गए।हिंदू संगठनों के लोगों को कहना था जब तक छोड़ी गई दोनों गाड़ियों को नहीं पकड़ा जाएगा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नहीं जाने देंगे। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों ने मीट का सैंपल भी सील किया। लैब जांच के लिए भेज दिया है। उनका कहना है की जांच रिपोर्ट 16 दिन बाद प्राप्त होगी जब ही पता चलेगा की मीट किस पशु का है। हंगामा की सूचना पर शहर कोतवाल उदय प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जहां हिंदू संगठनों के लोगो ने अनुपम यादव पर गोवंश के मीट से भरी गाड़ी को पैसे देकर छोड़ने का आरोप लगाया तथा छोडी़ गई गाड़ियों को मौके पर बुलाने की मांग की , हंगामा बढ़ते देख अधिकारियों ने पकड़ी गई मीट की गाड़ी को बैराज के पास नष्ट कर दिया।उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर जनपद के कैराना सेलेटर हाउस से बिजनौर जनपद में मीट की सप्लाई की जाती है।इस मामले में हिंदू संगठनों का आरोप है। कि इस आड़ में बीफ के मीट का भी कारोबार किया जा रहा है।जिसमें खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की भी मिलीभगत है। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम, भाजपा नेत्री सविता शर्मा, नीरज बिश्रोई ,विपिन चौधरी, विवेक अहलावत ,आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion