2023-12-05 17:47:31
सुमेरपुर। उत्तर भारत के महान संत शिवा नंद महाराज जी की 16वी पुण्य तिथि पर उनकी तपोस्थली अनुसुइया आश्रम सुमेरपुर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे साधु संतो के अलावा काफी संख्या में लोगो ने भाग लेकर प्रसाद गृहण किया गौर तलब है कि अनुसुइया आश्रम सुमेरपुर के तपोनिष्ठ संत बृह्मलीन स्वामी शिवानंद श्रेष्ठ संतो में एक थे उन्होने घनघोर जंगल में सुंदर आश्रम का निमार्ण कराकर सुमेरपुर क्षेत्र के भक्तो को पूजा अर्चना का सुअवसर प्रदान किया, स्वामी जी आश्रम में रहकर लोगो धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देते रहे, आज भी स्वामी जी लोगो के दिलो में विद्यमान है, उनके 16 वें निर्वाण दिवस पर अखण्ड मानस पाठ, कीर्तन भजन के साथ आश्रम के भक्त अजय उर्फ कल्लू यादव द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे परम हंस आश्रम मिरजापुर के महाराज साधू बाबा, अनुसुइया आश्रम सुमेरपुर के महंत नारायणा नंद महाराज, बदलू फौजी, प्रेम शंकर यादव, कन्हैया यादव, शनी यादव, रामबली गुप्ता, शिवकुमार तिवारी, रामसागर गुप्ता सहित हजारों की संख्या में भक्त लोग मौजूद रहे।