2025-08-08 18:09:02
नेशनल : दिल्ली के जंगपुरा इलाके में एक मामूली पार्किंग विवाद के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। इस घटना ने न केवल राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि कैसे छोटी-छोटी बातों पर इंसानियत को मार डाला जाता है। क्या हुआ उस रात? गुरुवार रात करीब 10:30 बजे, जंगपुरा भोगल लेन में रहने वाले आसिफ कुरैशी ने देखा कि उनके घर के मुख्य गेट के सामने एक स्कूटर खड़ा है। रोज की तरह उन्होंने गेट साफ कराने के इरादे से वहां मौजूद युवकों से कहा कि वे स्कूटर हटा लें। लेकिन बात यहीं नहीं रुकी — जवाब में बहस शुरू हुई, जो इतनी आक्रामक हो गई कि कुछ ही मिनटों में नौबत खून-खराबे तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो युवक, जिनकी उम्र क्रमशः 19 और 18 वर्ष बताई जा रही है, ने मिलकर आसिफ पर जानलेवा हमला किया। सीने पर नुकीले हथियार से वार पुलिस जांच में सामने आया कि बहस के दौरान एक आरोपी ने जेब से नुकीली चीज निकाली और सीधे आसिफ के सीने में घोंप दी। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।