गुरुग्राम की जनता का सेवक हूं, सेवक रहूंगा नवीन गोयल

सेक्टर-4 में ड्रेनेज की समस्या दूर करने का करूंगा प्रयास लोगों ने बताया, ड्रेनेज की सफाई नहीं होने से सेक्टर में होता है जलभराव
News

2024-08-28 15:12:53

गुरुग्राम। गुडग़ांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की टिकट के दावेदार व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने सेक्टर-4 में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनसे स्थानीय निवासियों की ओर से ड्रेनेज की समस्या के समाधान का आग्रह किया गया। लोगों ने बताया कि हर बार बरसात में यहां जलभराव होता है। यहां के नालों की सफाई करवाई जाए। क्षेत्र के मौजिज व्यक्ति विनोद धर्मानी ने अन्य लोगों के साथ नवीन गोयल को जानकारी दी कि पिछले काफी समय से यहां ड्रेनेज की सफाई नहीं हुई है। अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। उसने आग्रह है कि क्षेत्र को इस समस्या से मुक्ति दिलाने का काम करें। इस अवसर पर विनोद अग्रवाल, एमके बहल, हरी गोयल, मनीष दहिया, आरके अग्रवाल, रस्तोगी जी, सुनील जैन, राजन चड्ढा, अमित गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, हेमचंद जैन, जागृत जोशी, नितिन यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे। नवीन गोयल ने आश्वस्त किया कि वे इस पर अपने सकारात्मक प्रयास करेंगे। ड्रेनेज की सफाई मूल जरूरत है। जलभराव ना हो, इसलिए जरूरी है कि हमारे नाले साफ हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से विकास के कामों में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। हर स्तर पर विकास के काम हुए हैं। कुछ विषय ऐसे हैं, जिन पर काम होना बाकी है। ड्रेनेज भी इसमें से एक है। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज की सफाई पुख्ता हो और जलभराव ना हो, इसके लिए वे उच्च अधिकारियों से मुलाकात करके इस काम को सिरे चढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पहले भी सेक्टर-4 समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में समस्याओं को नगर निगम, जिला प्रशासन, जीएमडीए तक पहुंचाकर उनका समाधान कराया है। इस समस्या को भी वे संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि 3000 से अधिक मकानों वाला शहर का पुराना सेक्टर-4 अपने आप में महत्वपूर्ण सेक्टर है। गुरुग्राम का यह पुराना सेक्टर होने के साथ यहां शहर के महत्वपूर्ण लोग भी निवास करते हैं। सरकार की ओर से गुरुग्राम का समान विकास पहले भी किया गया है और भविष्य में भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों के साथ चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं गुरुग्राम की जनता का सेवक हूं, सेवक रहूंगा। सेवा करने की सोच ही उन्हें राजनीति में लेकर आई। गुरुग्राम की जनता का आशीर्वाद चाहिए। सेवा परमो धर्म: के रास्ते पर चलते हुए पहले से भी बढक़र सेवा करूंगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आने वाली 1 अक्टूबर को अपना मतदान उन्हें देकर जीत सुनिश्चित करने का काम करें। विकास के कार्यों को और तेजी से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर विकास की और रफ्तार देने का काम जनता को करना है। सरकार के गठन के साथ ही विकास के कार्य तेजी से होंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम हम सबका है। हमें गुरुग्राम की बेहतरी के लिए सोचना है। हमें अपनी जिम्मेदारियां भी निभानी चाहिए।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion