2025-08-16 17:48:10
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को चेतावनी दी है कि 16 अगस्त से 22 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में गरज-चमक और आंधी के साथ भारी से अति भारी बारिश की आशंका है।आईएमडी के मुताबिक, कोकण, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और सौराष्ट्र में 16 अगस्त और फिर 18 से 20 अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, तेलंगाना में 16 और 17 अगस्त को अति भारी वर्षा की आशंका है। तटीय कर्नाटक में भी 18 और 19 अगस्त को ऐसी ही स्थिति रहेगी। मध्य और पूर्वी भारत में,दक्षिण विदर्भ में 16 अगस्त को और मध्य प्रदेश में 18 अगस्त को अति भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार में 18 से 22 अगस्त के बीच भारी वर्षा होने की आशंका है। वहीं उत्तर भारत में, उत्तराखंड में 16 और 17 अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। पूर्वी राजस्थान में 19, 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत में, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 16 से 22 अगस्त तक लगातार भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि कई इलाकों में 20 अगस्त तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।