2025-03-06 22:02:58
नारनौल,। नगर परिषद के अधिकारियों ने आज पुलिस की सहायता से नारनौल शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। इस कार्रवाई के लिए नगर परिषद के एक्सईएन सुंदर श्योराण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया था। उनकी अगुवाई में दिनभर चली इस कार्रवाई में कई जगह लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद लोग समझ गए और उनके अवैध कब्जे हटाए गए। इस टीम ने नीरपुर गांव में खोखे हटवाए। इसी तरह बढ़ का कुआं, कोरियावास रोड़, राम सिंह समोसे वाला रोड, बंशी सिंह पार्क के नजदीक, सीआईए रोड खरकड़ी मोहल्ला तथा सिंघाना रोड पर नगर परिषद की जमीन से अवैध कब्जे हटवाए।