2025-07-11 14:59:11
अलीगढ़। विगत 10 जुलाई 2025 को अभियुक्तगण द्वारा योजना बनाकर वादी के भाई सुरेश की गोली मारकर हत्या कर देना व वादी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में वादी विजय कुमार पुत्र गोविन्द राम निवासी मौहल्ला कोठी अम्बेडकर स्कूल के सामने थाना बरला जनपद अलीगढ़ की तहरीर के आधार पर थाना पर बीएनएस पंजीकृत किया। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरला के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बरला पुलिस टीम ने बीएनएस में वांछित अभियुक्त मनोज पुत्र रामगोपाल निवासी कोठी मोहल्ला अम्बेडकर स्कूल के पास बरला थाना बरला जिला अलीगढ़ व बीना पत्नी सुरेश कुमार निवासी कोठी मोहल्ला अम्बेडकर स्कूल के पास बरला थाना बरला जिला अलीगढ़ को नगला खारी जाने वाले रोड पर भट्टे के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त मनोज की जामा तलाशी से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, नाल में फँसा हुया एक खोखा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद हुया व अभियुक्ता से भी एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।