2025-07-30 21:01:31
पानी के साथ अटखेलिया ना करें न ही सेल्फी ले युवा : भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर राजावत आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित चंबल पुल पर जाकर चंबल नदी में आए अधिक पानी जो कि खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया और नागरिकों को आगाह किया मोतीलाल मीणा ने वहां पर उपस्थित लोगों को समझाया कि पानी का अधिक बहाव होने पर पुल और रपट को पर ना करें, अधिक से अधिक सावधानी बरतनी की आवश्यकता है और कहा कि पानी से दूरी बनाएं पिकनिक पार्टी करने के लिए वाढ प्रभावित क्षेत्रों में न जाए राजवीर सिंह राजावत ने भी बाढ़ की स्थिति एवं अधिक पानी के बहाव होने पर कहा कि यथा संभव यात्रा न करें, नदी के बीच में जाकर फोटोग्राफी ना करें और सेल्फी ना ले, अपने जानवरों की भी हिफाजत रखें रात्रि कालीन नदी में पानी का जल का स्तर बढ़ जाता है अपने जानवरों को भी ऊंचे स्थान पर बांधकर रखें और सुरक्षित रहें और लोगों को भी समझाएं साथ में धौलपुर जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे l