2023-07-07 13:06:58
राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण में शौचालय निर्माण का कार्य बड़ी तेजी के साथ संपन्न हुआ जिसमें आमजन एवं जनप्रतिनिधियों ने अत्यंत बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई द्वितीय चरण में ओडीएफ प्लस के अंतर्गत पूरे राज्य भर में सरकार की मंशा है कि सुंदर स्वच्छ और निर्मल गांव बने तथा आमजन एवं जनप्रतिनिधि इसी प्रकार इसमें अपनी सहभागिता निभाकर गांव को सुंदर स्वच्छ निर्मल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ऐसी सरकार की मंशा है इसी श्रंखला में गांव सुंदर स्वच्छ और आदर्श बने घर-घर कचरा संग्रहण हो एवं साफ सफाई हो एवं तरल एवं ठोस कचरे का निस्तारण हेतु आरआरसी का निर्माण कार्य एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए मैजिक पिट सोक पिट सोख्ता गड्ढा इत्यादि का निर्माण कर गांव की समस्याओं का हो विकास अधिकारी राजाखेड़ा राकेश सिंघल ने बताया कि प्रथम चरण में 5 गांव में को आदर्श सुंदर स्वच्छ और निर्मल गांव बनाने की प्रक्रिया चल रही है प्रथम चरण में गांव खेरली करकाखेरली सविता नगर पूरापतिराम एवं मच्छरिया या गांव का चयन प्रथम चरण में चयन किया गया है किया गया है
इन सभी गांव को आदर्श सुंदर स्वच्छ और निर्मल बनाने की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है इसके बाद अन्य गांव का चयन किया जाएगा इसी के अंतर्गत स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा आज सविता नगर एवं मच्छरिया गांव का निरीक्षण किया गया एवं ओडीएफ प्लस के अंतर्गत तकनीकी रूप से मॉडल बनाकर तैयार करने हेतु सुझाव दिए गए एवं गांव में नारा लेखन कर आमजन को प्रेरित किया जाएगा इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गजाधर सिंह ग्राम विकास अधिकारी श्रीकांत खुराना नीरज सिंह मुकुट बिहारी देवकिशन आदि उपस्थित रहे।