इंटरडिपार्टमेंटल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मल्लापुरम सेंटर (एएमयूएमसी) के विधि विभाग और मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा इंटर-डिपार्टमेंटल मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया
News

2025-03-21 19:51:27

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मल्लापुरम सेंटर (एएमयूएमसी) के विधि विभाग और मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा इंटर-डिपार्टमेंटल मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का केंद्र बिंदु 1980 का नगर निगम अधिनियम था। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 15 टीमों ने सक्रिय भाग लिया, जिससे छात्रों को शोध, वकालत और टीम वर्क के माध्यम से अपनी कानूनी क्षमता बढ़ाने का मंच प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दौर में प्रतिष्ठित न्यायाधीशों के एक पैनल ने निर्णय दिया। इसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट मणि केसी, पलक्कड़ कोर्ट के वरिष्ठ वकील, और विशिष्ट अतिथि डॉ. सैध ए, बार एसोसिएशन पेरिन्थलमन्ना के सचिव शामिल थे। अन्य निर्णायकों में डॉ. शहनवाज अहमद मलिक, गालिब नश्तर, मोहम्मद शकील अहमद, डॉ. अजमत अली, आमिर यूसुफ वगी, डॉ. अबसार अफताब अबसार, डॉ. इमरान अहमद, डॉ. दीबा खानम, एडवोकेट अब्दुस्सलाम और एडवोकेट प्रभिता सी शामिल थे। टीम आईडीएमसी007, जिसमें मुनव्वरा जावेद, इफरा फातिमा, और सिफत खान शामिल थीं, विजेता रहीं और इन्हें 2 हजार रूप्ये का पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम आईडीएमसी008, जिसमें मिस दिव्यांशी सिंह और मिस कनीज जहरा थीं, उपविजेता रहीं और 1 हजार रूप्ये का पुरस्कार प्राप्त किया। बेस्ट मेमोरियल अवार्ड शोहीद दानिश खुर्शीद और फुरकान को दिया गया, जबकि बेस्ट रिसर्चर का पुरस्कार शबीस्ता इमाम को मिला और शोहीद को बेस्ट मूटेर घोषित किया गया। सभी विजेताओं और व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा आमिर यूसुफ वगी, संयोजक, और डॉ. अबसार अफताब अबसार, टीचर-इन-चार्ज, के नेतृत्व में किया गया। मूट कोर्ट सोसाइटी के सचिव अंसाफ निजाम ने अपने समापन भाषण में कार्यक्रम की सफलता पर विचार व्यक्त किए और सभी प्रतिभागियों के योगदान की सराहना की। मूट कोर्ट सोसाइटी की संयुक्त सचिव अलीशा अजीम ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion