मेरा सौभाग्य है कि इस पुनीत कार्य के लिए मुझे याद किया इस सुखद पल को वे सदा याद रखेंगे,विधायक चन्द्र प्रकाश

केदरानाथ, बद्रीनाथ, हेमकुण्ड साहिब के श्रद्धालुओं के भंडारे के लिए राशन की गाड़ियां रवाना की,लाडी सिंह
News

2025-05-25 21:52:41

हिसार बीड़ बबरान लंगर व यात्रा कमेटी बीड़ बबरान ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केदारनाथ बद्रीनाथ हेमकुण्ड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में भंडारे के लिए राशन की गाड़ी को स्थानीय बालसमंद रोड से रवाना किया। बीड़ बबरान लंगर व यात्रा कमेटी के मुख्य सेवादार लाडी सिंह व सभी सदस्यों राशन की गाड़ियों को नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा साहिब में अरदास करवाई। राशन की गाड़ियों को आदमपुर के विधायक चन्द्र प्रकाश ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक चन्द्र प्रकाश ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस पुनीत कार्य के लिए मुझे याद किया गया। इस प्यार व इस सुखद पल को वे सदा याद रखेंगे। उन्होंने समिति के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि दुर्गम क्षेत्र में भी सेवा सामग्री पहुंचना व सेवा देना बहुत प्रशंसनीय कार्य है जिसके लिए कमेटी बधाई की पात्र है। बतौर मुख्य मेहमान राशन की गाड़ी को झंडी दिखाने से पूर्व लहरा गागा पंजाब से पहुंचे बाबा गुरतेज सिंह ने सरबत की भलाई के लिए अरदास की व गुरु साहिब से राशन भेजने की आज्ञा ली। इस मौके पर बाबा गुरतेज सिंह ने कहा कि अगर हम उस परमपिता परमात्मा का प्यार दुलार व आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो हमें अपने जीवन में इस प्रकार के पुनीत कार्यों में अपनी भागीदारी अवश्य करनी चाहिए। इसके अलावा यथा संभव जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करनी चाहिए। जब इस प्रकार के भाव हममें विद्यमान हो जाएंगे तो हमें एक सुखद अनुभूति प्राप्त होगी व परमपिता परमात्मा का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। हम सेवा मन से, तन से और धन से कर सकते हैं। इसलिए जितना हो सके हमें लोककल्याण व मानवता की भलाई के कार्यों में अपना पूरा-पूरा सहयोग देना चाहिए। बीड़ बबरान लंगर सेवा व यात्रा कमेटी के मुख्य सेवादार लाडी सिंह पूर्व सरपंच ने बताया कि यह सेवा कार्य कमेटी पिछले लगभग 18 वर्षों से आपसी सहयोग से कर रही है। इसके लिए बाहर से कोई चंदा राशि एकत्रित नहीं की जाती। आपसी सहयोग से दाल, चावल, बेसन, हल्दी, मिर्च, मसाले इत्यादि एकत्रित करके भेजे जाते हैं। इस बार कमेटी सदस्यों ने 25 क्विंटल सामग्री भेजी है। पूर्व सरपंच लाडी सिंह ने बताया कि भविष्य में इस सेवा कार्य को जारी रखा जाएगा। कमेटी की ओर से आए मेहमानों को गुरुघर का सिरोपा भेंट किया गया। इस मौके पर बाबा गुरतेज सिंह, लाडी सिंह पूर्व सरपंच, परमजीत सिंह निजी सचिव विधायक,बलबीर सिंह जांगड़ा,बलबीर सिंह,अमरदीप खालसा,अंग्रेज सिंह भुल्लर,अवतार लाडी, सुखा सिंह,कमल सिंधु, जगजीत सिंह,हरजिंद्र सिंह के अलावा गुरुघर से जुड़े सेवादार उपस्थित रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion