2025-01-22 16:04:39
हिसार : रोटरी क्लब हिसार ने पटेल नगर में स्थित आर्य हाई स्कूल में मेधावी छात्रों को गर्म स्वेटर वितरित की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता ने कहा जरूरतमंदों की सेवा करना परम धर्म है और परमार्थ का कार्य है। इससे पुण्य तो मिलता ही है मन को भी सुकून मिलता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए भरपूर मेहनत करें। इस दौरान डॉ केके वर्मा ने कहा कि बच्चे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें तथा तेज सर्दी में स्वयं को बचा कर रखें। शिक्षकों का हमेशा सम्मान करें क्योंकि गुरु ही हमारा पथ प्रदर्शक है। वे हमें जीवन में आगे बढने का रास्ता दिखलाते हैं। मुख्याध्यापक प्रवीण मलिक ने बच्चों को अनुशासित जीवन अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक अनुशासन जीवन में नहीं होगा तब तक आगे नहीं बढ़ा जा सकता। इसलिए अनुशासन बहुत जरूरी है। जर्सी वितरण कार्यक्रम में रोटरी के सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।