2025-04-03 22:58:32
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद क्षत्रिय समाज का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्यसभा सांसद से नाराज क्षत्रिय समाज के लोगों ने गुरुवार को सपा सांसद का पुतला फूंका। किसान यूनियन के बैनर तले क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में अकराबाद थाना क्षेत्र के नानउ के पास एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बैनर तले बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एकजुट हुए थे। ऐसे में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझती रही। लेकिन पुलिस के सामने ही प्रदर्शनकारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के पुतले को जमकर जूते चप्पलों से पीटा। फिर उनका पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। क्षत्रिय समाज का कहना है कि सपा सांसद ने महापुरुषों का अपमान किया है। भारतीय किसान यूनियन और क्षत्रिय समाज के लोगों ने देश की राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद में महापुरुषों का अपमान किया है। इसलिए उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। वहीं प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिलाया गया है कि उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।