2023-07-12 13:17:28
नोएडा संवाददाता,थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर तीन शातिर चोरों दानिश,बबलू उर्फ भवानी शंकर,अंशु को सब मॉल के पीछे पार्किंग के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 13 मोबाइल फोन और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद मोबाइल फोन के बारे में पूछा तो बताया कि यह सभी मोबाइल फोन हमने हरौला व अट्टा गांव से विभिन्न कमरे से चुराये हैं। और हम लोग इन चुराए हुए मोबाइल फोनों को बेचने के लिये अट्टा आये थे। अभियुक्त दानिश ने बताया कि मोबाइल चोरी करते समय यदि मौके पर मुझे कोई पकड़ ले या मेरा विरोध करें इसलिये मैं डराने के लिये तमंचा रखता हूँ।अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।