2025-03-08 20:35:25
अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप एवं अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय एवं पूर्व मेयर सावित्री वार्ष्णेय ने बताया कि लठामार होली कार्यक्रम पारम्परिक रूप से होगा लेकिन इस वर्ष यह अपने नये रूप मे होगा। भजन संध्या मे राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ होली का आंनद दुगना हो जाता है। राधा रानी की सखियाँ लहंगा पहनकर जब होली की तैयारियों मे लगी होंगी ऐसे मे ब्रज के हुरियारे उनपर रंग डालने आएंगे तो लठ पड़ना स्वाभाविक है। कन्हैया के ग्वाल बाल और राधा रानी की सखियाँ इस होली का आंनद उठाने के लिए तैयार है। श्री वार्ष्णेय मंदिर के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता फोटो वाले एवं मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने आगे बताया कि यह होली कार्यक्रम 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को दोपहर दो बजे से श्री वार्ष्णेय मंदिर प्रांगण मे धूमधाम से मनाया जाएगा , आप सभी भक्त सादर सपरिवार आमंत्रित है। इस दौरान वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा, दुर्गेश वार्ष्णेय, पार्षद अलका गुप्ता, यतीश वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।