2025-07-17 13:50:01
अमेठी :- अमेठी नगर पंचायत की विकास कार्यों की पोल एक बार फिर हल्की बारिश में ही खुल गई। मंगलवार शाम करीब 4 बजे शुरू हुई हल्की बारिश के चलते शहर के कई सरकारी दफ्तरों, तहसील परिसर और रजिस्ट्री ऑफिस में जगह-जगह पानी भर गया। अमेठी नगर पंचायत, जिसे आदर्श नगर पंचायत कहा जाता है, हल्की बारिश में ही जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था उजागर हो गई। बारिश होते ही रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में पानी जमा हो गया जिससे वहां आने-जाने वाले लोग काफी परेशान नजर आए। लोग पानी से होकर ही दफ्तरों में आ-जा रहे थे, जिससे न सिर्फ आमजन को दिक्कत हुई बल्कि सरकारी कामकाज भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात का पानी नालियों में समुचित तरीके से नहीं जा पाता जिससे हल्की बारिश में भी जगह-जगह जलभराव हो जाता है। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है ताकि बारिश में उन्हें राहत मिल सके।