2024-01-23 15:22:19
मथुरा जनपद में जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन एवम ब्रजगंगा रेजीडेंसी मे भंडारा किया गया जगह जगह पर प्रसाद वितरण किया गया वहीं उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा, उत्तर प्रदेश द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा को बृहद उत्सव के रूप में मनाया गया। विश्वविद्यालय के नंद भवन, सभागार में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या धाम में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा तथा पूजा- अर्चना समारोह का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को दिखाया गया।
परिसर में स्थित मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय परिवार के समस्त लोगों ने श्रद्धापूर्वक प्रतिभाग किया तथा प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिसर वासियों को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामना दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारीयों तथा छात्र-छात्राओं को भगवान राम के आदर्शों पर चलते हुए, अपने जीवन में सफल, कुशल तथा स्वस्थ रहने की शुभकामना देते हुए राम राज्य की परिकल्पना को फलीभूत होने की कामना की। वहीं ब्रज गंगा रेजीडेंसी के अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा सचिव जय सिंह चौहान के द्वारा भंडारे खाने आम जनों एवम अन्य लोगों को बुलाया तथा दुवासु के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अरुण कुमार मदान,
पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता, प्रोफेसर विकास पाठक, जैव प्रौद्योगिकी विद्यालय के अधिष्ठाता, प्रोफेसर शरद कुमार यादव, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर, प्रोफेसर अर्चना पाठक, सूक्ष्म जीव विज्ञान की प्रोफेसर रश्मि सिंह, जीव रसायन विज्ञान के अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार पांडे, विकृति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर देश दीपक सिंह, डेरी टेक्नोलॉजी महाविद्यालय के विशेष कार्याधिकारी प्रोफेसर बृजेश यादव, प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉक्टर रजनीश सिरोही सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक,अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।