2023-09-19 14:31:36
जिला रामगढ़ गोला प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से एवं विधि विधान के साथ की गई समस्त ब्रह्मांड के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना। इस अवसर पर डेली मार्केट एवं डभातु में पूजा पंडालों को आकर्षक तरीक़े से सजाया गया था। पूजा पंडालों की आकर्षक विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। इस दौरान हुप्पु स्थित विद्युत सब स्टेशन एवं गोला डीवीसी सब स्टेशन में भी आकर्षक तरीक़े से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। सोमवार को मूर्ति विसर्जन के साथ हीं पूजा का समापन हो गया।