गुम मोबाइल मिले वापस, देवरिया पुलिस बनी जनता की भरोसेमंद साथी

सर्विलांस सेल की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब 16 लाख रुपये मूल्य के 156 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर
News

2025-09-01 00:42:01

देवरिया। सर्विलांस सेल की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब 16 लाख रुपये मूल्य के 156 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में की गई। बरामद किए गए मोबाइल फोन को रविवार को पुलिस लाइन सभागार में संबंधित व्यक्तियों को सौंपा गया। एसपी विक्रान्त वीर ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, फर्जी कॉल, ई-मेल और लिंक के जरिए अपराधी लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अनजान लिंक, ऐप या कॉल से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी से बचाव के लिए पुलिस विभाग लगातार प्रयासरत है और किसी भी साइबर अपराध की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल ऐप्स और वेबसाइटों से जुड़ी धोखाधड़ी पर भी खास जोर देते हुए बताया कि कई बार लोग अनजाने में ऐसे ऐप डाउनलोड कर लेते हैं जो उनके डिवाइस से संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं। उन्होंने जागरूकता को ही साइबर अपराध के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार बताया। मोबाइल बरामदगी में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सर्विलांस सेल टीम में निरीक्षक सादिक परवेज, मु0आ0 विमलेश सिंह, मु0आ0 सुधीर कुमार मिश्र और आरक्षी सुमंत यादव शामिल रहे। बरामद मोबाइलों में 38 वीवो, 23 ओप्पो, 20 एमआई, 20 टेक्नो, 19 सैमसंग, 17 रियलमी, 11 इनफिनिक्स और 8 मोटोरोला कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion