होटल में प्रेमी युगल, परिजनों का हंगामा और फायरिंग में तीन घायल

सूचना पर पुलिस की सीन ऑफ क्राइम और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची
News

2025-04-01 22:20:42

पटौदी । युवा लड़का और लड़की (प्रेमी युगल) के चोरी छिपे होटल में ठहरने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया। हंगामा किया जाने को देखते हुए होटल संचालक के द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में तीन लोग गोलियां लगने से घायल हो गए। घायलों को पटौदी के सरकारी अस्पताल में लाया गया । यहां से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। यह घटना मंगलवार को पटौदी के शिव मूर्ति के पास एक प्राइवेट होटल की बताई गई है । यहां हुई फायरिंग के बाद घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम तथा फिंगरप्रिंट टीम भी जांच के लिए पहुंची। इस संबंध में जिला पुलिस प्रवक्ता और पटौदी थाना एसएचओ ब्रह्म प्रकाश के मुताबिक घायल के बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस के द्वारा फायरिंग के आरोपी होटल संचालक राजकुमार पुत्र रामेश्वर दयाल को हिरासत में लेकर वारदात में इस्तेमाल किया गया रिवाल्वर कब्जे में ले लिया गया है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पटौदी के ही रहने वाला सजातीय प्रेमी युगल सोमवार दिन ढले अपने-अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गया । बताया गया है कि यह युगल पटौदी के ही शिव मूर्ति पार्क के पास मौजूद एक प्राइवेट होटल में जाकर ठहर गया। सुबह जब लड़की अपने घर नहीं मिली तो परिजनों के द्वारा तलाश किया गया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए। सीसीटीवी कैमरे में लड़की उसी मोहल्ले के ही एक लड़के वह अन्य लड़कों के साथ दिखाई दी। इस विषय में वही के ही एक प्रबुद्ध व्यक्ति को जानकारी देते हुए सीसीटीवी फुटेज के विषय में बताया गया। बताया गया है कि युवक को पहले भी कई बार लड़की से दूर अथवा अलग रहने के लिए अपने-अपने तरीके से समझाया भी गया। लेकिन यह बात अभी रहस्य बनी हुई है कि यह प्रेमी युगल क्यों और किस कारण से सोमवार बिना किसी को कुछ बताएं गायब गया। इसी विषय में उपलब्ध सूत्रों से जानकारी के मुताबिक प्रेमी युगल में लड़की को नाबालिक बताया जा रहा है । वह कथित रूप से आठवीं कक्षा की छात्रा बताई गई । युवक के विषय में इतना ही पता लगा है कि वह यहां अपनी रिश्तेदारी में रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक व उपलब्ध अन्य जानकारी के अनुसार संबंधित होटल में ठहरने के लिए कथित रूप से लड़के के द्वारा लड़की की कथित फर्जी आईडी प्रस्तुत की गई । इस आईडी में लड़की का नाम और गांव अलग दर्ज है। इस प्रकार की चर्चा भी सुनने के लिए मिल रही है कि यह कथित रूप से फर्जी आईडी तैयार करवाई गई है । पुलिस के द्वारा इस विषय में भी जांच की जा रही है कि आईडी किसके द्वारा और किसके माध्यम से बनवाई गई। फर्जी आईडी के विषय में कथित रूप से लड़की के परिजनों को भी जानकारी नही होना सामने आया है। प्रेमी युगल में शामिल लड़के के जान पहचान वाले लड़कों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा ही इस प्रेमी युगल के ठहरने के स्थान के विषय में जानकारी दी गई। इसके बाद मंगलवार को जब लड़की के परिजन व अन्य लोग संबंधित होटल पर पहुंचे और लड़की के विषय में पूछताछ की तो सारा भेद भी खुल गया। इसी बात को लेकर यहां दोनों पक्ष के लोगों के द्वारा कथित रूप से हंगामा किया जाने को देखते हुए ही भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए होटल सचालक के द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग में चूक होने की वजह से तीन लोगों सौरभ पुत्र सुरेंद्र सिंह, वसीम पुत्र मुस्ताक, संदीप कुमार पुत्र रामेश्वर को गोलियां लग गई। इनमें से वसीम पुत्र मुस्ताक को उसकी हालत देखते हुए गुरुग्राम रेफर किया जा चुका है । फिलहाल पुलिस इस पूरे पेचीदा मामले की विभिन्न एंगल सहित गहनता के साथ में जांच कर रही है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion