2025-08-08 17:18:06
फतेहाबाद। आर्गनाइजिंग कमेटी की वाइस चेयरमैन सुमन राठी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी बी एस ई क्लस्टर 16 वालीबाल चैंपियनशिप का आयोजन 6 अगस्त से 8 अगस्त तक तीन दिवसीय बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल एवं सैंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल बीघर रोड फतेहाबाद में किया जा रहा है। इस 3 दिवसीय चैंपियनशिप में 14 साल,17 साल और 19 साल आयु वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता निदेशक सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने बताया कि 14 साल आयु वर्ग लडका में शाह सतनाम स्कूल सिरसा हरियाणा ने 25-10 अंक से दिल्ली पब्लिक स्कूल को हराया पूल ए में सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया और दूसरे सेमीफाइनल में एम सी एस कांगडा हिमाचल प्रदेश की टीम ने सरस्वती पैराडाइज शिमला हिमाचल प्रदेश की टीम को 25-11 से हराकर स्थान बनाया। सर जवाहर पब्लिक स्कूल यमुनानगर हरियाणा ने स्वामी विवेकानंद स्कूल सिरसा को 25-09 अंक से हराकर जीत हासिल की। रायल इंटरनेशनल स्कूल फतेहाबाद ने कसोली इंटरनेशनल स्कूल हिमाचल प्रदेश को 25-13 अंक से हराया। 17 साल आयु वर्ग लडका में रूट कंट्री स्कूल बागी शिमला ने दिल्ली पब्लिक स्कूल कैथल हरियाणा को 25-20 अंक से हराकर जीत हासिल की। शाह सतनाम स्कूल सिरसा ने आनन्द पब्लिक स्कूल परवाणु हिमाचल को 25-19 से हराया। अरविंदो पब्लिक स्कूल बागी हिमाचल प्रदेश ने सी आर डी ए वी स्कूल ऐलानाबाद सिरसा को 25-09 अंक से हराकर अपने स्कूल टीम को विजेता बनाया। अंडर 19 लडका वर्ग में अमरावती स्कूल पंचकूला ने विश्वास नवसर्दा पब्लिक स्कूल को 25-13 अंक से मात देकर जीत हासिल की। एलपाइन इंटरनेशनल स्कूल हिमाचल प्रदेश ने आयशर स्कूल परवाणु सोलन हिमाचल प्रदेश को 25-17 अंक से हराकर दूसरे राउंड में स्थान बनाया। एस डी पब्लिक स्कूल जगाधरी हरियाणा ने वी आर पी एस स्कूल बद्दी हिमाचल प्रदेश को 25-19 अंक से हराकर जीत दर्ज की। प्रिंसिपल पूजा मान ने कहा कि बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल एवं सैंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल फतेहाबाद चेयरमैन सर्वजीत सिंह मान और सी बी एस ई पर्यवेक्षक पुनित सहारण फतेहाबाद,आर्गनाइजिंग कमेटी चेयरमैन अमित राठी, मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन अजयपाल मान,टैक्नीकल कमेटी के चेयरमैन राकेश राठी भापडौडा झज्जर,वाइस चेयरमैन सागर भापडौदा, असिस्टेंट डायरेक्टर दुष्यंत धनखड फरीदाबाद ने सभी विजेता टीमों को जीत की बधाई देकर अगले मैचों में भी अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया। सी बी एस ई पर्यवेक्षक पुनित सहारण ने बताया कि प्रतियोगिता में कोर्ट नम्बर एक पर चीफ रैफरी सोनू गोदारा, रैफरी विनोद भादू,जयवीर, सतीश एवं कोर्ट नम्बर दो चीफ रैफरी रविन्द्र कुमार, रैफरी राजेश, हरजिंदर और मंदीप चाहर को नियुक्त किया गया है, और सभी तकनीकी अधिकारी बहुत ही अच्छे खेल परिणाम देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढा रहे हैं।