2025-04-08 17:24:00
रेवाड़ी। हरियाणा को नशें के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा एनसीबी की अगुवाई मे चलाई जा रही साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का चोथा दिन सफलतापूर्वक रेवाड़ी जिले मे पहुंचकर पूरा हुआ। साइक्लोथॉन यात्रा भोर की किरणों के साथ उत्साहपूर्ण और रोमांचक कर देने वाले माहोल मे नारनौल जिले की आई टी आई, नारनौल से शुरू हुई जहां पर यात्रा मे जोश और उमंग भरने के लिए नारनौल से विधायक ओमप्रकाश यादव, जिले के डीसी विवेक भारती , पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा वशिष्ठ और अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। विधायक ओमप्रकाश यादव, डीसी विवेक भारती और पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा वशिष्ठ ने सांकेतिक रूप से लोटा मे नमक डालकर नशा न करने और न ही किसी को करने देने की शपथ ली। विधायक ओमप्रकाश यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया और यात्रा मे साइकिल पर सवार होकर अपना सहयोग भी दिया। यात्रा गाँव नूनिवाल, बछोड़, अटेली, खोड़, सलीमपुर, चंदपूरा से होते हुए काठुवास (राजस्थान) से होती हुई गाँव कुंड से रेवाड़ी जिले मे प्रवेश किया। जो जिले मे भलखीमाजरा, नंदा, मामरिया से होते हुए रेवाड़ी पहुंची। यात्रा के बीच रास्ते में ग्रामीण, युवा व हर वर्ग का उत्साह देखने लायक रहा और इनके द्वारा सांकेतिक रूप से एक चुटकी नमक डालेंगे और नशे से दूर रहने की शपथ ली गई। फ़ूल मालाओं, पुष्प वर्षा से पूरी यात्रा का स्वागत किया गया। इस अभियान के दौरान हरियाणा एनसीबी का नमक लोटा जत्था और नुक्कड़ नाटकों यात्रा का विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा है। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन अनिल कौशिक द्वारा किया जा रहा है। इस पूरे अभियान का संचालन हरियाणा एनसीबी प्रमुख/महानिदेशक ओ पी सिंह साहब की देखरेख में हो रहा है। इस अभियान के दौरान नमक लोटा जत्था अपने साथ एक परंपरागत मटकी लेकर चलेगा, जिसमें रास्ते में मिलने वाले लोग सांकेतिक रूप से एक चुटकी नमक डालेंगे और नशे से दूर रहने की शपथ लेंगे। सभी से नशा बेचने वाले अपराधियों की गुप्त सूचनाएं 9050891508, 1933 व भारत सरकार के MANAS पोर्टल पर निर्भीक होकर देने के साथ साथ नशा छोड़ने के लिए भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क नशा मुक्त केंद्रों के बारे मे भी अपील की गई। यह यात्रा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने मे कारगर साबित होगी। आइए, नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में साथ दें और एक नए नशामुक्त, समृद्ध व जागरूक हरियाणा का निर्माण करें।