सावन की अंतिम सोमवारी पर रजरप्पा से निकली कांवरयात्रा को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया रवाना

कांवरियों की सुविधा हेतु जगह-जगह लगाए गए स्टॉल, बोलबम के नारों से गूंजा क्षेत्र
News

2023-08-29 12:56:00

कांवरियों की सुविधा हेतु जगह-जगह लगाए गए स्टॉल, बोलबम के नारों से गूंजा क्षेत्र फोटो03 : रजरप्पा मंदिर से कांवर यात्रा को रवाना करते सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी। फोटो04 : कांवरियों की सुविधा के लिए तैनात मुखिया कुलदीप सिंह व अन्य। रजरप्पा- सावन माह की अंतिम सोमवारी के अवसर पर सोमवार को रजरप्पा मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान विभिन्न जगहों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु नाचते-झूमते हुए रजरप्पा मंदिर पहुंचे। जहां शिवभक्तों ने दामोदर एवं भैरवी नदी के संगमस्थल से जल उठाकर पैदल यात्रा करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करने हेतु रवाना हुए। रजरप्पा मंदिर से निकले भव्य कांवर यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रवाना किया।

साथ ही सांसद ने रजरप्पा मंदिर में कांवरियों की सुविधा हेतु लगाए गए स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया और श्रद्धालुओं के बीच अल्पाहार का वितरण किया। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सावन सोमवारी पर प्रत्येक वर्ष भव्य कांवरयात्रा निकाली जाती है, जिससे पूरा क्षेत्र महादेव की भक्ति में डूब जाता है। अंतिम सोमवारी को लेकर शिवभक्त मध्य रात्रि से ही छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर रजरप्पा मंदिर पहुंचने लगे थे। मंदिर पहुंचने वाले वाहनों को तीन किमी पूर्व ही रोक दिया गया था। रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह द्वारा रविवार की रात से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और जगह-जगह पुलिस बल के जवान तैनात थे।

जबकि कांवरियों की सुविधा हेतु खोखा मोड़, रजरप्पा प्रोजेक्ट मोड़, चितरपुर, नयामोड़, छोटकीपोना, लारी सहित जगह-जगह पर विभिन्न राजनीतिक दल एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शीतल पेयजल एवं शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। खोखा मोड़ में श्रीश्री पठवा हनुमान मंदिर ग्रुप की ओर से कांवरियों के लिए लस्सी, शरबत एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। यहां मुख्य रूप से उपस्थित सेवई उत्तरी पंचायत के मुखिया कुलदीप सिंह के नेतृत्व में प्रकाश यादव, उमेश महतो, विजय ठाकुर, अजय सिंह, पांथो नंदी, भरत कुमार, अमित तांती, सुनील कुमार, अशोक कुमार, नवीन कुमार, सिंटू कुमार, ज्योति प्रकाश, शंकर प्रसाद, एस घोष, उर्मिला सिंह, अरूणजय कुमार, चंद्रभूषण, शुभम गुप्ता के अलावे गिरजा फाउंडेशन के मेजर सत्यप्रकाश, ज्वाला सिंह एवं उनकी टीम कांवरियों की सुविधा के लिए लगे हुए थे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion