2025-07-17 13:35:17
मंडी धनौरा/अमरोहा :- मंडी धनौरा में पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा एवं सभासदों के संग बच्चों में कुपोषण के खात्मे को पोषण किट का वितरण किया।
बता दें कि बुधवार को मंडी धनौरा में पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुपोषित व अर्द्ध कुपोषित ( सेम व मेम) बच्चों के पोषण के लिए बॉर्नविटा, चना, परमल ,रामदाना, पीनट बटर, मखाना, गुड़, दलिया आदि पोषक तत्वों से तैयार पोषण किट वितरित की गई। अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर निकाय क्षेत्र मे स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पाए गए अति कुपोषित (SAM) व कुपोषित (MAM) बच्चों को कुपोषण से मुक्ति के लिए इन किटों का वितरण किया गया है।
पालिकाध्यक्ष प्रवीणअग्रवाल ने बताया कि नगर के कुपोषित बच्चों को पोषण किट दिए जाने के अतिरिक्त पालिका द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के माप एवं वज़न के लिए मशीने भी उपलब्ध कराई जाएंगी। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी बालक कुपोषित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित के सभी कार्य बगैर किसी पक्षपात के कर रही है और प्रदेश की जनता इनसे लाभांवित भी हो रही है। पालिका में आयोजित इस कार्यक्रम मे आरती शर्मा, सभासद दुलीचन्द्र गिहार, राजू बादशाह , आलम शेख , सतीश कुमार, राजेन्द्र सिंह, पालिका में वरिष्ठ लिपिक उमेश कुमार, लेखाकार सोनू कुमार सहित पालिका कर्मचारी, नगर से आये कुपोषित बच्चों के अभिभावक आदि भी उपस्थित रहे।