2023-12-19 16:07:18
बारा कौशाम्बी। कोसम इनाम क्रिकेट कप का अंतिम सेमीफाइनल मैच मुस्तफाबाद और मंझनपुर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम केपीएल मंझनपुर में 16 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन का लक्ष्य दिया वही मुस्तफाबाद को जीत के लिए 121 रन बनना था लेकिन 12 ओवर में 84 रन बना कर ऑल आउट हो कर फाइनल से मुस्तफाबाद बाहर हो गई। आयोजक राजेश कुमार ने विजेता टीम के राजन 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिया था उन्हें मैन आफ द मैच दे कर पुरस्कृत किया गया।