2025-02-22 19:28:00
अलीगढ़। थाना कोतवाली गंगीरी अन्तर्गत एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करली। वहीं महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके सुसरालीजनो मार दिया। और पहंुचने से पहले ही जला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार श्यामलाल निवासी खोडा हजारी थाना कोतवाली हाथरस ने अपनी बेटी प्रीती का विवाह लगभग 10 साल पहले मुनेन्द्र पुत्र हाकिम सिह नि० हसोना जगमोहनपुर थाना गंगीरी जिला अलीगढ के साथ अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर किया था जो मेरा दामाद मुनेन्द्र 2 साल से बीमार रहता था जो चल फिर भी नही सकता है हमने अपनी बेटी प्रीती को कुछ रूपये देकर गाँव मे ही दुकान खुलवायी थी जिससे वो अपना और अपने बच्चो का पालन पोषण कर रही थी प्रीति की सास ईश्वरी देवी ससुर हाकिम सिह जेठ संतप्रीय गौतम उर्फ सन्तलाल देवर रविन्द्र जेठानी बबली दूसरी जेठानी अनीता, मुनेन्द्र और जेठ बसन्त आये दिन ताना देते रहते थे कि तु अपने पति की सेवा नही करती है और 19 फरवरी को सन्तलाल और बबली तथा अन्य लोगो ने चीज माँगी कि हमको देदो जरूरत है मेरी बेटी ने जब मना किया तो यह सब बाते मेरी बेटी ने अपनी माता दुलारी देवी और बहिन लाडो और कुमकुम को फोन पर बताया 20 फरवरी को प्रीति ने चीजे माँगी तेा मना कर दिया। उसकी बेटी ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त करलीं।