2025-01-22 19:29:53
अलीगढ़। मण्डलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में 23 जनवरी (आज) पूर्वान्ह 11 बजे से कमिश्नरी सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक आहुत की जाएगी। संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आयुष्मान भारतरू जन आरोग्य योजना एवं इसमें सम्बद्ध चिकित्सालयों व बैड की संख्या और सम्बद्धीकरण के लिए अवशेष चिकित्सालयों की संख्या, पंजीकृत चिकित्सालयों की सूची एवं बैड की संख्या समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमश किया जाएगा।