2025-07-17 13:38:54
चंदौसी/सम्भल :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चंदौसी ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को भेजा। जिसमें भारत सरकार से मांग की गई कि भारत में आज की परिस्थितियों को देखते हुए आज के युवा महिलाओं की कार्यकलापों को देखते हुए जिसमें पत्नी महिला अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का मर्डर कर रही है तो कहीं हनीमून पर जाकर मर्डर कर रही है घर में जहर दे रही है और पति को काटकर नीले प्लास्टिक के ड्रम में डाल कर सीमेंट डालकर मर्डर कर रही है। ये समय के अनुसार आवश्यकता है कि देश में राष्ट्रीय पुरुष आयोग बनाया जाएं। इसके साथ-साथ प्रदेश स्तर पर प्रदेश पुरुष आयोग बनाए जाएं। जिसमें जिला स्तर पर जिला पुरुष आयोग बनाया जाए। जिससे पुरुषों को आत्महत्या ना करनी पड़े तथा पुरुषों के साथ भी न्याय हो सके। ज्ञात रहे की समय की मांग के हिसाब से देश में पहली बार किसी संस्थान द्वारा राष्ट्रीय पुरुष आयोग बनाने की मांग की गई है। यदि देश में राष्ट्रीय महिला आयोग बनाया गया है
तो आज की परिस्थितियों में राष्ट्रीय पुरुष आयोग भी बनाया जाए। भारतीय पुरुष आज की प्रस्तुति में भयभीत है वह अपने माता-पिता से शादी न करने की जिद पर अड़ जाता है। नव युवाओं को नवेली दुल्हन से डर लगता है इसलिए पुरुषों को आत्म सम्मान के लिए जीवित रहने के लिए राष्ट्रीय पुरुष आयोग की आवश्यकता है। राष्ट्रीय पुरुष आयोग को ही अधिकार दिए जाएं। पुलिस से पहले राष्ट्रीय पुरुष आयोग उन केसों की जांच करें जिसमें पुरुष को कुत्सित महिला द्वारा घरेलू हिंसा तथा अन्य तरीकों से फसाया जाता है। इस दौरान प्रेम ग्रोवर, शाह आलम मंसूरी, विकाश मिश्रा, उमेश चंद्र वार्ष्णेय, सुभाष पाल, सुशील अग्रवाल, दीपेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।