मंत्री राजेश नागर ने सरकारी स्कूल की नई इमारत का किया उद्घाटन

तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बडोली स्थित सरकारी स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन आज मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेश नागर ने किया
News

2025-08-17 22:53:55

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बडोली स्थित सरकारी स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन आज मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेश नागर ने किया। इस इमारत के निर्माण पर करीब 4 करोड रुपए की लागत आई है। इस अवसर पर पहुंचे मंत्री राजेश नागर का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पांच गांव के लोगों ने उन्हें सम्मान की पगड़ी पहनाई। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वह अपने स्वागत से अभिभूत हैं । वह अपने समस्त क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे हैं और इस कार्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भरपूर आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों द्वारा बताए जाने पर उन्होंने न केवल स्कूल का अपग्रेडेशन करवाया बल्कि नई इमारत की भी मंजूरी तत्कालीन शिक्षा मंत्री से करवाई थी, जिसका टेंडर भी करवा दिया गया था। आज इमारत बनकर तैयार है और इसमें बच्चे बैठकर शिक्षा लेंगे तो गांव वालों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं, जिससे मुझे भी अच्छा लग रहा है। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गांव और क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या बाकी नहीं रहने देंगे। आप लोगों की बस एक ही जिम्मेदारी है कि मुझे अपनी समस्याएं बताते रहें। नागर ने कहा कि मेरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और सड़कों पर विशेष काम किया जा रहा है। इसका लाभ जनता को मिल रहा है। हमने उन क्षेत्रों में भी पक्की कंक्रीट की सड़क बनाई जहां कभी खड़ंजे भी नहीं डला करते थे। यह सब इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनता के दर्द को दिल में शामिल कर सरकार चला रहे हैं। इस अवसर पर मास्टर हरिराम चंदीला, रणवीर नेताजी, पार्षद अनीता मनोज वशिष्ठ, पार्षद प्रदीप टोंगर, सरपंच रामपाल, डॉ सुखबीर चंदीला, अदल चंदीला, वीर सिंह चंदीला, सरपंच श्याम चंदीला, कृष्ण पंडित, साधुराम त्यागी, धीरी चंदीला, उधम मिर्जापुर, पहलवान नेहपाल, बीईओ डॉ कमल सिंह, प्रिंसिपल सुषमा, सतवीर सत्तू चंदीला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर मेहता, कृष्ण हाडा, नेहपाल हवलदार, अशोक सरपंच, बाबूराम चंदीला, सुभाष चंदीला, हरकिशन नेताजी, महेंद्र चंदीला, जयवीर चंदीला, हितेश पंडित, दान सिंह हसला प्रेसिडेंट, लीलू चंदीला, तिलक चंदीला, संत राज चंदीला, करतार चंदीला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion