2023-10-18 20:10:52
ग्वालियर :- शवान फाउन्डेशन,ग्वालियर एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पीटल कैन्सर हिल्स ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तिकोनिया पार्क,इन्द्रा काॅलोनी,चन्दन नगर ग्वालियर मे लगाया गया जिसमें सिम्स हाॅस्पीटल के वरिष्ठ चिकित्सक जनरल फिजिशियन डॉ व्ही.के.गुप्ता,हड्डी एवं रोग विशेषज्ञ डॉ स्वप्निल जोशी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 200 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया और परीक्षण के दौरान मरीजों की ब्लडशुगर,ब्लडप्रेशर,पल्स व ईसीजी इत्यादी जांचे निःशुल्क की गई l शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रिपूदमन सिंह तोमर के द्वारा किया गया और शिविर सयोंजिका एवं श्वान फाउंडेशन की अध्यक्ष नम्रता सक्सेना ने बताया की आज शिविर के माध्यम से जो भी मरीज इलाज हेतु डॉक्टर द्वारा चयनित किये गये है उन मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सिम्स हाॅस्पीटल में निःशुल्क किया जायेगा l
शिविर समापन के दौरान लाल टिपारा के महाराज जी ने कहा की सिम्स हॉस्पिटल स्थापना के समय से ही जन कल्याणकारी कार्य करता आ रहा है इसके लिए में सिम्स हॉस्पिटल और श्वान फाउंडेशन दोनों को वधाई देता हूँ l इस अवसर पर श्वान फाउंडेशन से मुकेश शर्मा मुनवेश श्रीवास्तव प्रवीण पवार जितेंद्र यादव रंजिता आशीष श्रीवास्तव अरविंद नरवरिया आदि राम सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी एन.बी.भार्गव,दीपक कुरसेना, स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला व कुसुम चौरसिया, भूपेंद्र भदौरिया,अमित भदौरिया व कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l