2025-08-13 19:55:46
लुधियाना : बेटी पैदा होने पर गुस्साए पति ने अपनी मां के साथ मिल कर पत्नी की कई बार मारपीट कर जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जख्मी महिला की पहचान न्यू दीप नगर की रहने वाली सोनिया रानी के रूप में की गई है । थाना हैबोवाल की पुलिस ने सोनिया रानी की शिकायत पर उसके पति कर्ण महाजन व उसकी मां सुदेश कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में सोनिया ने बताया कि उसकी शादी उक्त आरोपी कर्ण के साथ हुई थी। शादी के बाद उसएकी सास अक्सर उसके साथ र्दुव्यहार करती थी । शादी के बाद उसके घर बेटी पैदा हो गई थी तो सास ने गुस्से में कई बार उसकी मारपीट की और वह अपने मायके चली गई । 2 अगस्त को वह वापस अपने ससुराल जा रही थी तो उसकी सास रास्ते में मिल गई, जिसने रास्ते में की उसकी मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी। कुछ दिनों के बाद उसके पति ने भी अपनी मां के साथ मिल कर उसके साथ मारपीट करउसे जख्मी कर दिया । सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।