2025-04-29 21:44:59
अलीगढ यूपीएससी एस्पिरेंट पायल सिंह वियतनाम की सबसे ऊंचे पर्वत फांसिपन (3143मीटर ) और लाओस (2819 मीटर )की पर्वत चोटी फू बिहिया को फतह करने वाली भारत की पहली महिला बनीं । पायल ने बताया कि वियतनाम के सबसे ऊंचे पर्वत फांसिपन को रुफ आंफ इंडोनेशिया भी कहा जाता है । पायल 22/04//2025 को वियतनाम के लिए रवाना हुयी थी । अजमतपुर अजगरा हाथरस उत्तर प्रदेश की निवासी हैं....पायल सिंह को बचपन से ही रोमांचक गतिविधियों का शौक रहा है उन्होंने वर्ष 2022 और 2023 में उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) से एडवेंचर कोर्स भी किया है, पर्वतारोही पायल सिंह ने लाओस की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी पर जाने की इच्छा के बारे में बताया तो, डॉ अल्का शर्मा ने आगे आकर मदद की जिन्होने Ireniq Body soul & mind Essential oils (IRENIQ Group) के जरिए पायल को स्पॉन्सर किया है। डॉ अल्का शर्मा से मिलकर उन्हें आशीर्वाद लिया। वियतनाम रवाना होने से पहले पायल सिंह ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक से मुलाकात कर राष्ट्रीय ध्वज भेंट करते हुए अभियान के लिए शुभकामनाएं दी ..... पायल सिंह ने बताया कि उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा... पायल के पिता श्री अनिल कुमार किसान हैं । पायल सिंह ने कहा कि वह एक किसान परिवार से हैं और उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा है जैसे कि फंड लेने के लिए भटकना लेकिन यह सब चिनोतिया पायल का होंसला नहीं तोड़ सकी । उन्होंने हमें बताया कि चिनोतिया तो आती है , फिर भी वह अपने इस सफर को जारी रखेगी और उन्होने कहा कि एक दिन वह माउन्ट एवरेस्ट को फतह करके अपना और अपने देश का नाम रोशन करेंगी।।