2025-08-08 17:19:40
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद के नगर आयुक्त द्वारा आज निगम कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र में संपत्ति कर वसूली की स्थिति की समीक्षाl करना एवं लंबित बकाधारकों से शीघ्र वसूली हेतु रणनीति तैयार करना रहा। इसके अलावा निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी क्षेत्रीय कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कुछ कालोनियों की बाउंड्री को लेकर किए जा रहे का कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि प्रॉपर्टी आईडी में बनवाने में आने वाली दिक्कतों को तुरंत प्रभाव से दूर किया जा सके और आमजन अपनी प्रॉपर्टी का टैक्स समय पर जमा कर सके। बैठक में लाल डोरा सर्टिफिकेट, सेल्फ सर्टिफिकेशन सहित टैक्स रिकवरी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को जैसा निर्देश दिए गए। बैठक में निगम आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि करदाताओं की सूची को वार्डवार अद्यतन किया जाए एवं नियमित फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए, ताकि बकाया राशि की वसूली समयबद्ध तरीके से की जा सके। टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बैठक में वसूली की वर्तमान प्रगति, राजस्व में आने वाली चुनौतियों एवं तकनीकी सहयोग की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से पारदर्शी और उत्तरदायी कार्यशैली अपनाने का आह्वान करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी करदाता सुविधाजनक तरीकों से अपना कर समय पर जमा कर सकें। बैठक में एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा सहित सभी क्षेत्रीय कर अधिकारी मौजूद रहे।