2025-10-15 00:01:34
देवरिया जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। हाल के दिनों में लगातार हो रही संदिग्ध मौतों से जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बीते बीते सोमवार को भी एक युवती का शव मिलने की गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि अब दो नए मामलों ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है।पहली घटना भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बरईपार गांव के सामने की है। सड़क से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में बरैठा पोखरे के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान मन्नू यादव (20) पुत्र स्व. रमेश यादव, निवासी कोठिलवा, थाना बनकटा के रूप में हुई है। मन्नू अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए वही दूसरी घटना भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर टिकैत की है, जहां मंगलवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतका की पहचान गुड़िया खातून (22) पुत्री हदीश मंगूरी, निवासी धर्मखोर दुबे, थाना खामपार के रूप में हुई है। शव गांव के बाहर एक सुनसान स्थान पर पड़ा था, जिससे आसपास के ग्रामीणों में भय और आशंका का माहौल बन गया।सूचना पर भटनी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, खामपार थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसओजी, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।