पीएचसी चमरौआ में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य
News

2023-09-27 14:09:00

रामपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चमरौआ पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य हेतु वृहद शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारियों के लक्षणों में ज्यादा सोचना, एग्जायटी और घबराहट, व्यक्तित्व परिवर्तन, खाने या सोने के पैटर्न में बदलाव, ज्यादा चिन्ता करना, लम्बे समय तक अवसाद और उदासीनता, ज्यादा गुस्सा करना या हिंसक व्यवहार करना, आत्महत्या के बारे में सोचना या खुद को नुकसान पहुॅचाना, भीड़ से डर लगना, फोबिया एवं दैनिक गतिविधियों को करने में असमर्थता आदि मानसिक बीमारी के लक्षण होते है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा0 नवीन ने बताया कि मानसिक विकारों को लेकर बेझिझक होकर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें एवं अपना इलाज करवाएं।

जिला चिकित्सालय के मनोवैज्ञानिक दीपा द्वारा बताया गया कि मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक रहकर ही इनसे बचा जा सकता है। जिला चिकित्सालय के आशुतोष द्वारा लोगों को मानसिक बीमारियों के लक्षण एवं उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया और कहा कि यदि किसी को किसी भी प्रकार का मानसिक विकास है तो वह जिला चिकित्सालय के कमरा नम्बर-6बी में आकर चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चमरौआ के डा0 पीके शर्मा, डा0 खाबर खान, फातिमा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion