2025-04-05 22:44:50
फरीदाबाद। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट एवं युवा संगठन सेक्टर-23 द्वारा नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन सेक्टर-22-23 के चौक पर किया गया। इस अवसर पर भण्डारा वितरण का शुभारंभ वार्ड नम्बर-चार की पार्षद के पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, प्रवीण दत्त शर्मा, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि पावन नवरात्र के उपलक्ष्य में पूरा शहर भक्तिमय है। इन दिनों सभी मंदिरों व अन्य स्थानों पर श्रद्धालु लोगों के लिए भण्डारे आयोजित किया जा रहे है। इसी कड़ी में आज नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट व युवा संगठन सेक्टर-23 की टीम द्वारा एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। वह दोनों ही टीमों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते है। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने बताया कि दोनों ही टीम इस तरह के आयोजन वर्ष में कई बार करती है। इस भण्डारे में श्रद्धालुओं के लिए आलू-टमाटर की सब्जी, पूडिय़ां व ठण्डे पानी की व्यवस्था की गई थी।