2025-08-16 20:32:42
दिल्ली। सदर बाजार की प्रमुख बाजार स्वदेशी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शाकिर हुसैन, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व महासचिव हेमन्त मेहदीरत्ता की ओर से 79 स्वतंत्रता दिवस के मार्केट में झंडा सलामी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल ने झंडा फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा सदर बाजार का व्यापार बड़ी मुश्किलों से गुजर रहा है एक तरफ तो पटरी, जाम व टूटी सड़क जैसी अनेक दिखाते व्यापार को नुकसान पहुंचा रही है इसका फायदा ऑनलाइन सामान बेचने वाले ले रहे हैं। उन्होंने कहा अब व्यापारियों को इससे आजादी चाहिए। पूरे बाजार को तिरंगा से सजाया हुआ था। इस अवसर पर शाकिर हुसैन, हेमन्त मेहदीरत्ता, पंकज जैन, राज कुमार गुप्ता, मोहम्मद फैज़ान, फैसल महाजन, नरेंद्र सिंघल कुलराज, विनोद महेंद्रू सरकार को व्यापारियों के दर्द को भी समझना चाहिए। जिससे आने वाले समय में स्वदेशी माल को ज्यादा बढ़ावा दे सके।