बीडीओ के निर्देश पर बीपीओ ने सीएसओ जीवी दा हासा की टीम के साथ किया बैठक

पाकुड़ : हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना के सफल संचालन हेतु सहयोगी सीएसओ जीवी दा हासा के साथ बीपीओ ट्विंकल चौधरी ने बैठक किया।
News

2025-03-11 17:21:27

पाकुड़ : हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना के सफल संचालन हेतु सहयोगी सीएसओ जीवी दा हासा के साथ बीपीओ ट्विंकल चौधरी ने बैठक किया। बैठक में जीवी दा हासा की पूरी टीम के साथ प्रोजेक्ट इंचार्ज उज्जवल सरकार एवं टीम लीडर नयन कुमार शामिल हुए बैठक में मुख्य रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बीपीओ ने जीवी दा हासा के सहयोग से अब तक स्वीकृत एवं क्रियान्वित बिरसा हरित ग्राम योजना की सूची उपलब्ध कराते हुए योजना में ट्रेंच कटिंग, लाइव फेंसिंग, एच टेका, जलकुंड एवं नाडेप जैसी अन्य क्रियाकलापों में लाभुकों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। बीपीओ ने कहा कि लाभुकों को कार्य की तकनीकी जानकारी के लिए मोबिलाइज करना, उनसे आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित करना ही जीवी दा हासा का मुख्य उद्देश्य है जिसपर खरा उतरना पूरी जीवी दा हासा टीम का लक्ष्य होना चाहिए बीपीओ ने बिरसा हरित ग्राम योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 के निर्धारित लक्ष्य 250 एकड़ में आम बागवानी, मिक्स्ड फ्रूट बागवानी, अन्य फलदार बागवानी, मोरिंगा बागवानी इत्यादि करने हेतु उपयुक्त लाभुकों का चयन एक सप्ताह में करने को कहा गया तथा अब तक के सभी बिरसा हरित ग्राम योजना लाभुकों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने हेतु पूरी टीम को निर्देश दिया गया

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion