2025-04-01 15:57:34
सोमवार को ईद के मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने ईदगाह, गांधी चौक स्थित मस्जिदों, हिरणपुर चौक, लिट्टीपाड़ा चौक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोगों को ईद उल फितर की तहेदिल से बधाईयां दी। उपायुक्त ने कहा कि ईद में आपसी भाईचारे का खास महत्व है तथा लोग गिले- शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। ईद के इस खास मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी ईदगाह, मस्जिदों और चौक चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि लोग खुशी के इस माहौल को बेफिक्र होकर मनाए। सभी बीडीओ, सीओ, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। विशेष मानिटरिंग के लिए जिला कंट्रोल रूम से गतिविधियों पर नजर रखे जा रहे थे। अमन चैन के इस पर्व पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजनों को बधाई संदेश दिए।