पीएम मोदी आज लाल किले से ‘नया भारत’ थीम के साथ 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का करेंगे शुभारंभ

देश आज 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से ध्वजारोहण कर देश को संबोधित करेंगे
News

2025-08-15 22:10:39

देश आज 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से ध्वजारोहण कर देश को संबोधित करेंगे। इस वर्ष का थीम “नया भारत” है, जो 2047 तक विकसित भारत के विजन को दर्शाता है। इस अवसर पर समृद्ध, सुरक्षित और साहसी भारत की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा। इस वर्ष के समारोह में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भी विशेष रूप से शामिल किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार भारतीय वायुसेना राष्ट्रीय आयोजन की समन्वयक सेवा है, जिसमें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर, 21 तोपों की सलामी और राष्ट्रीय ध्वज एवं ऑपरेशन सिंदूर ध्वज के साथ विशेष फ्लाईपास्ट होगा। लाल किले पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे। इसके बाद उन्हें दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार से परिचित कराया जाएगा, जो उन्हें सलामी मंच तक ले जाएंगे। गार्ड ऑफ ऑनर विंग कमांडर ए.एस. सेखों के नेतृत्व में होगा, जिसमें 96 सदस्य -एक अधिकारी और सेना, नौसेना, वायुसेना तथा दिल्ली पुलिस से 24-24 सदस्य शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर पर पहुंचेंगे, जहां तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान उनका स्वागत करेंगे। फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा प्रधानमंत्री की मदद से तिरंगा फहराएंगी, जिसे 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) द्वारा स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद एयर फोर्स बैंड राष्ट्रगान बजाएगा और फूलों की वर्षा होगी। पीएम मोदी के संबोधन के अंत में एनसीसी कैडेट्स और ‘मेरा भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे। कुल 2,500 कैडेट्स और स्वयंसेवक इस आयोजन में भाग लेंगे और वे प्राचीर के सामने ज्ञानपथ पर बैठकर ‘नया भारत’ का लोगो बनाएंगे। इस बार के निमंत्रण पत्रों में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब ब्रिज का वॉटरमार्क भी है। करीब 5,000 विशेष मेहमानों को इस वर्ष लाल किले पर समारोह में आमंत्रित किया गया है, जिनमें स्पेशल ओलंपिक्स 2025 में भारतीय दल के सदस्य, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के विजेता और खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शामिल हैं। साथ ही, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक वेशभूषा में 1,500 से अधिक लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। पहली बार स्वतंत्रता दिवस की शाम देशभर में 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल, एनसीसी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईडीएस, आरपीएफ और असम राइफल्स के बैंड प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे, जिससे देशभक्ति का उत्साह और बढ़ेगा।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion