2025-08-16 19:53:36
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को पारसी नववर्ष (नवरोज) पर देशवासियों और पारसी समुदाय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पारसी समाज ने भारत की प्रगति और विकास में हमेशा अमूल्य योगदान दिया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पारसी नववर्ष के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं! हमें पारसी समाज का भारत की प्रगति में किए गए स्थायी योगदान पर गर्व है। यह वर्ष सभी के लिए सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए। नवरोज मुबारक!” इससे पहले, 15 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी पारसी समुदाय को बधाई दी थी। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “पारसी नववर्ष नवरोज के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। नवरोज नवीनीकरण, आशा और समृद्धि का प्रतीक है। यह त्योहार हमारे समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है। पारसी समुदाय की उद्यमशीलता और लोककल्याण के प्रति समर्पण ने राष्ट्र की प्रगति में अनमोल योगदान दिया है। यह पर्व सभी में शांति और समृद्धि लाए और हमें एक समावेशी राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करे।” गौरतलब है कि पारसी नववर्ष, जिसे नवरोज या नौरोज भी कहा जाता है, प्रकृति में नयेपन, और पुनर्जीवन का प्रतीक है। ‘नवरोज’ शब्द फारसी भाषा से लिया गया है, जिसमें ‘नव’ का अर्थ नया और ‘रोज’ का अर्थ दिन होता है, यानी ‘नया दिन’। पारंपरिक रूप से यह पर्व मार्च इक्विनॉक्स से जुड़ा है, लेकिन भारत में पारसी समुदाय शहंशाही कैलेंडर का पालन करता है, जिसके कारण यह उत्सव जुलाई या अगस्त में मनाया जाता है। आज भी भारत में पारसी समुदाय इस पर्व को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाता है। यह त्योहार केवल नवजीवन और आशा का प्रतीक नहीं, बल्कि एकता, सांस्कृतिक विरासत और देश के प्रति पारसी समाज के उल्लेखनीय योगदान की याद दिलाता है।