2024-01-05 16:08:27
कौशाम्बी। जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में रहने वाले लोग पिछले कई महीनों से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान है लेकिन प्रशासन है कि उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है,जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन करने के बाद कई कई महीने बीत गए लेकिन आवेदनकर्ता को जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध नही हो पा रहे है,इससे आवेदनकर्ताओ में आक्रोश व्याप्त है। नगर पालिका परिषद भरवारी में यदि आपने बच्चे के जन्म के 21 दिनो के अंदर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नही किया अथवा आपने अपने बच्चे का अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नही बनवाया है तो आप महीनो आफिस के चक्कर लगाते रहेंगे लेकिन आपका जन्म प्रमाण पत्र जारी नही किया जा सकेगा।
इसका कारण चायल तहसील का एक बाबू है जिसकी मनमानी के चलते भरवारी के लोग कई महीने से परेशान है लेकिन उनके बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र जारी नही किए जा रहे है।
सूत्र बताते है कि चायल तहसील का यह बाबू ऐसे प्रत्येक प्रमाण पत्र के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों से भी रूपयो की डिमांड करते है यदि तहसील के बाबू की रूपयो की डिमांड नही पूरी होती तो वह प्रमाण पत्र कचरे के डिब्बे में फेंक दिया जाता है।वही जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन करने वाले भी महीनो परेशान रहते है लेकिन उन्हें अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नही मिल सके है। इस मामले की शिकायत कई बार लोगो ने अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष से भी की है लेकिन इसका कोई भी हल नहीं निकल सका है,जिसके चलते जहा एक ओर जनता परेशान है ।